RCB vs KKR: Mohammed Siraj की घातक गेंदबाजी, लगातार 2 ओवर मेडन डाल रचा इतिहास | वनइंडिया हिंदी

2020-10-21 1


Mohammed Siraj becomes the first bowler to bowl two maiden overs in an IPL match. Mohammed Siraj picked up three wickets in 2 overs to rock KKR early after captain Eoin Morgan won the toss and opted to bat first against RCB in Abu Dhabi. Siraj dismissed Rahul Tripathi, Nitish Rana in his first over and then got rid of Tom Banton in his second.

मोहम्मद सिराज ने केकेआर के खिलाफ गजब की गेंदबाजी की और शुरूआती 3 विकेट लेकर कमाल कर दिया, आईपीएल 2020 के 39वें मैच में सिराज ने अपने स्पैल में लगातार 2 ओवर मेडन करके इतिहास बना दिया है, आईपीएल के इतिहास में मोहम्मद सिराज पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने 2 ओवर मेडन आईपीएल मैच में डाले हों, सिराज से पहले ऐसा कारनामा किसी भी गेंदबाज ने आईपीएल में नहीं किया था, सिराज ने अपने 3 ओवर के पहले स्पैल में 3 विकेट भी चटकाए और केकेआर की कमर तोड़ दी।

#IPL2020 #RCBvsKKR #MohammedSiraj